यूपी के मिर्जापुर जिले से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. यहां के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिड-डे मील में नमक रोटी खाने को दी गई. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे को उठाया है और प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है. वहीं अधिकारी इस मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है. ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है. जहाँ सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है. बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है. मिर्जापुर में एक जगह है अहरौरा, जहां के हिनौता ग्रामसभा के सीयूर प्राथमिक विद्यालय का ये मामला है. यहां बच्चों को जब मिड-डे मील दिया गया तो केवल नमक और रोटियां परोसी गईं. टीचरों का भी मानना है कि लंबे वक्त से मिड-डे मील को लेकर अनियमितता चली आ रही है. जिलाधिकारी तक मीडिया के माध्यम से जब ये मामला पहुंचा तो आनन-फानन में हेड मास्टर, एनपीआरसी को निलंबित कर दिया गया जबकि सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोटिस दिया गया है. एक शिक्षा मित्र ने बताया कि कुछ टीचर लंबे वक्त तक विद्यालय आते नहीं हैं. उनका आरोप है कि उन्होंने जब भी शिकायत करनी चाही, उन्हें डांट दिया गया. एक अभिभावक ने बताया कि बच्चों को कभी चावल दिया जाता है तो कभी नमक रोटी. खाने का सामान अध्यापक अपने घरों को ले जाते हैं. साल-साल भर तक यहां टीचर छुट्टी पर रहते हैं और लगातार विद्यालय की स्थिति खराब बनी हुई है. जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि उन्हें जांच में नमक रोटी खिलाए जाने के आरोप सही मिले हैं. जिन लोगों की जिम्मेदारी और जवाबदेही है उनसे जवाब मांगा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






