बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के राष्टीय मार्ग टेंडवा उजार स्थित गीता पेट्रोलियम पर आज देर शाम बिजली गिरने से अफरातफरी मच गई मौजूद ग्रहकों व पम्प संचालको ने भागकर जान बचाई बिजली धमाका इतना जोरदार था कि आस पास के लोगो मे ख़ौफ़ व्याप्त गया। पम्प मालिक गीता सिंह को सूचना दी गई जिन्होंने मौके पहूचे कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जिमसें चार लाख का नुकसान बताया जा रहा है तेल लेने वालों को वापस लौटना पड़ रहा है उच्चाधिकारियों के मुताबिक 24घण्टे के बाद इंजीनियरों के आने के बाद ही सेवा बहाल हो पायेगी।
बिजली गिरने से जले यह उपकरण।
जनरेटर,कैमरा,इन्वर्टर,समर्सिबल पम्प,डीयू मसिने चार,धर्म काटा तयनकर का डेमो,ऑटो मेसन कार्ड,एवं एटीजी,पूरी तरह से जलकर धोवस्त हो गया,पम्प पर मौजूद मैनेजर पवन सिंह,अखलेश मिश्रा, विजय कुमार मिश्रा, सुरेंद्र दीक्षित,रत्नेश,ने व मौजूद ग्राहकों ने भागकर जान बचाई
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






