सिद्धार्थनगर। इटवा। आज दिनांक 22-08-2019 को तहसीलदार इटवा श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा तहसील इटवा में राजस्व निरीक्षक श्री राम सजीवन, राम किशोर, अंकित अग्रवाल, राम प्रकाश मौर्य एवं तहसील के लेखपालों के साथ राजस्व व राजस्व परिषद के कार्यों की समीक्षा की गई। तहसीलदार इटवा ने सभी को सख्त निर्देश दिया है कि तहसील के 71 ग्रामों का अंश विभाजन का कार्य 31 अगस्त तक जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार हर हाल में पूरा किया जाना है। प्रभारी राजस्व निरीक्षक राम सजीवन ने अवगत कराया कि अभी तक 10 ग्रामों का ख0प02 का कार्य हुआ है अन्य ग्रामों का भी कार्य तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति में प्रभारी राजस्व निरीक्षक ने बताया कि 2000 फार्म जमा है तथा प्रतिदिन लेखपालों से जमा कराया जा रहा है, लेकिन फीडिंग करने पर काफी समय लग रहा है। अवकाश के दिनों में भी कार्य होगा। आम आदमी बीमा योजना में आधार कार्ड से लिंक का कार्य, आई0 जी0 आर0 एस0 में जांच आख्या, तहसील दिवस की आख्या, आय, जाति, निवास की रिपोर्ट समयान्तर्गत, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के पात्रों की जांच अभियान चलाकर पांच दिनों में कर लिया जायेगा। उपरोक्त कार्यों में लापरवाही किये जाने पर इसे गम्भीरता से लिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






