अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट
चोरी की योजना बनाते 3 धरे गए
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने चोरी की योजना बनाते तीन आरोपियों को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी डा0 धर्मेन्द्र कुमार यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विश्वनाथ प्रसाद यादव के नेतृत्व में उ0नि0 रामखेलाड़ी मय फोर्स के रात्रिगश्त/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग मंछुआ शवदाहस्थल मो0नयागंज के पास किसी के घर में चोरी करने की योजना बना रहे हैं अगर जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर उ0नि0 रामखेलाड़ी मय फोर्स के मन्छुआ शवदाहस्थल पहुँच कर 03 नफर अभियुक्तों इसरार पुत्र जाबिर अली नि0 मोहल्ला वजीरगंज थाना रूदौली अयोध्या,शहबाज पुत्र आसिफ अली नि0 मो0 सोफियाना पूर्वी थाना रूदौली अयोध्या व् महेश कुमार पुत्र रामचरन नि0 मो0 पूरेरसूलबक्श थाना रूदौली अयोध्या को चोरी करने की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर,01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,01 अदद पैनी छूरी व 01 अदद आलानकब,एक अदद टार्च,एक अदद चाभी गुच्छा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 303/19 धारा- 401 भादवि0 को0 रूदौली अयोध्या,मु0अ0सं0 304/19 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट को0 रूदौली अयोध्या व् मु0अ0स0 305/19 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत कर आरोपियों को
गिरफ्तार कर भेज दिया। पुलिस की टीम में उ0नि0 रामखेलाड़ी,उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह,उ0नि0 सुजीत कुमार मौर्या,का0 अरविन्द कुशावाहा,का0 दुर्गेश द्विवेदी शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






