उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अम्बिका पाठक की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर/खेसरहा। आज दिनांक 21अगस्त को ब्लाक सभागार मे विकास खण्ड खेसरहा के सभी प्रधाना अध्यापको की बैठक हुई जिसमे कवच अभियान,राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 29 अगस्त,कन्या सुमन्गला योज्मा के अन्तर्गत कक्षा 1एवं 6 की छात्राओं का आवेदन भरवाने एवं कक्षा 5के बच्चो का आन लाईन फ़ार्म भरवाने के संबंध मे प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा,स्वास्थ्य विभाग से ब्लाक प्रोजेक्ट मैनेजर, जिला प्रोबेशन कार्यालय से अवधेश वर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी से प्रवक्ता बी डी प्रसाद तथा समस्त संकुल प्रभारी एवं प्रधानाध्यापक उपास्थि थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






