अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट
घर में घुसकर चोरो ने ढाई लाख उड़ाए
नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला
अभी तक नहीं किसी भी चोरी का खुलासा
भेलसर(अयोध्या)रूदौली के मोहल्ला घोसियाना में बीती रात चोरो ने एक घर में नकदी व् जेवरात समेत ढाई लाख की चोरी कर ली। घर के एक सदस्य के जगने पर चोर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला घोसियाना निवासी तबरेज़ अहमद पुत्र मो0 नईम के घर चोरों ने हाथ साफ किया जिसमें लगभग ढाई लाख का नुकसान हुआ। घर के सभी सदस्य रात 10 बजे खाना खा कर एक ही कमरे में सोए हुए थे। लगभग 12:30 पर बहू लघुशंका के लिए उठी तो उसकी नज़र जीने पर पड़ी जहाँ एक व्यक्ति खड़ा नज़र आया तो उसने शोर मचा दिया जिससे दूसरे कमरे में घुसा चोर बाहर निकल कर बहू को धक्का देकर छत के रास्ते से भाग निकला। गृह स्वामी की सूचना पर किला चौकी व 100 डायल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की सुबह चोरी की तहरीर दी गई पुलिस ने कुछ पुराने अपराधियों के घर पूछताछ की परन्तु कोई भी घर पर नहीं मिला। ज्ञात हो पिछले 3 माह से नगर में चोरियों का सिलसिला नहीं थम रहा आज तक किसी भी चोरी का सुराग नहीँ लग पाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






