सम्पूर्ण समाधान दिवस में 124 मामले दर्ज,7 निस्तारित
भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली में तहसीलदार शिव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल124 मामले दर्ज किये गए जिनमे 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
कटरा वार्ड के सभासद प्रतिनिधि ग़ुलाम अन्सारी ने शिकायती पत्र देकर कहा कि जल निगम विभाग ने नगर के विभिन्न वार्डो में पाइप लाइन बिछाने का लिए मार्गो की खुदाई कराइ गयी लेकिन बाद में मार्ग दुरुस्त नहीं कराया गया। अधिकतर मार्ग ऊबड़ खाबड़ हो जाने से सैकड़ो लोग चोटहिल हो चुके है। उन्होंने आगे कहा कि दो सप्ताह बाद मुहर्रम शुरू हो जायेगा जिसमे ताज़ियादारो व् अक़ीदत मन्दो को कठिनाई होगी। श्री अन्सारी ने तत्काल जर्जर व् ऊबड़ खाबड़ मार्गो को दुरुस्त कराये जाने की मांग की है। नीलम निवासिनी भीखी सरांय थाना बीकापुर ने अपनी भूमि स्थित ग्राम मेहनौरा पर उसके जायज़ निर्माण में अवैध हस्तछेप रोकने के लिए शिकायती पत्र दिया। मीनापुर फगौली कोतवाली रूदौली निवासी रमेश चन्द्र ने दबंगो का मीनापुर की चकरोड गाटा सं0 1022 से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की। गेरौंडा निवासी फैज़ मो0 ने धारा 24 की पैमाइश के बाद पत्थर नस्ब न होने की शिकायत की। इसके अलावा अधिकतर शिकायते पूर्ति विभाग से सम्बंधित दर्ज की गयी। एक्का दुक्का शिकायते शौचालय,प्रधान मंत्री आवास,पेंशन,अवैध हस्तक्षेप,विधुत विभाग आदि से सम्बंधित दर्ज की गयी। जो सम्बंधित को समय बद्ध तरीके से निस्तारण के लिए सौंपी गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मौजूद शाहिद अली पुत्र वारिस अली निवासी गुलचप्पा खुर्द ने बताया कि उसके बटवारे की पत्रावली में सं 1997 में प्रारंभिक आदेश पारित हुआ था जिसमे अपील 18 अगस्त सं0 2000 को व् निगरानी 21 अप्रेल सं02005 को निस्तारित होने के बाद भी आज तक कुर्रा बटवारा नहीं बनवाया गए। बताया कि उसने 16 जुलाई सं0 2019 को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पत्रावली तलाश कर अग्रिम कार्यवाही के लिए मांग की गयी थी लेकिन आजतक न तो पत्रावली मिली न ही कोई रिपोर्ट लगाई गई। तहसीलदार ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को करनी थी लेकिन किन्ही कारणों से एडीएम के न उपस्थित न होने के कारण अध्यक्षता उन्होंने ने की। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ज्योति सिंह को न देख शिकायतकर्ताओं में मायूसी देखी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






