अधिवक्ताओं के विरोध के कारण नहीं हो सका बार एसोसिएशन का धरना
कल होगा धरना व् पास होगा बजट और घोषित होगी एल्डर्स कमेटी
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना के लिए भूमि सम्बन्धी विवाद को लेकर अधिवक्ताओं का धरना आज नहीं हो सका। धरना शुरू होते ही कुछ अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया जिसके चलते धरना शुरू होते ही समाप्त करना पड़ा।
बतादें की तहसील में मुंसिफ कोर्ट स्थापना के लिए भूमि सम्बन्धी विवाद को लेकर अधिवक्ताओं ने लगातार धरना की घोषणा की थी। उधर पूर्व सूचना के अनुसार सोमवार को ही बजट पास होकर एल्डर्स कमेटी की घोषणा भी होनी थी। सोमवार को दिन में 2 बजे बार के महामंत्री जैसे ही धरना स्थल पर पहुँच कर अन्य अधिवक्ताओं को धरने में शामिल होने के लिए बुलाना शुरू किया तभी कुछ अधिवक्ता धरना स्थल पर पहुँच कर विरोध करने लगे। विरोध करने वाले अधिवक्ताओं का कहना था कि धरना 10 बजे से शुरू होना चाहिए और पूर्व सूचना के अनुसार मीटिंग में बजट क्यों नहीं पास कराया गया व् एल्डर्स कमेटी की घोषणा आज क्यों नहीं की गयी। कुछ अधिवक्ताओं के विरोध के कारण धरना शुरू होते ही समाप्त करना पड़ा। महामंत्री रमेश शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को धरना भी होगा और बजट पास कर एल्डर्स कमेटी की घोषणा भी की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






