प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे. प्रदेश को अपराध मुक्त रखने के योगी सरकार के सार इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. सहारनपुर पत्रकार हत्याकांड के बाद ताजा मामला प्रयागराज में सामने आया है जहां 12 घंटे के अंदर 6 हत्याएं हो गईं. धूमनगंज इलाके में जहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है, तो वहीं बदमाशों ने सरेराह जार्जटाउन इलाके में युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. जबकि थरवई इलाके में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. 12 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ हत्याओं से पुलिस की सक्रियता की पोल भी खुल गई है. पहली घटना रास्ते को लेकर हुई जिसमें दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये मामला धूमनगंज के चौफटका इलाके का है. इस गोली कांड में दो युवक घायल हो गए, जिनका अस्पातल में इलाज चल रहा है. उनमें से भी एक ने दम तोड़ दिया है जबि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. रास्ते को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपियों ने अपने को कमरे में बंदकर लिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बाद में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर एक आरोपी को हिरासत में लिया, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. दूसरी घटना जार्जटाउन इलाके के अल्लापुर की है. जहां सरेराह बच्चा पासी नामक युवक को बदमाशों ने गोली मार कर मौत के नींद सुला दिया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. तीसरी घटना शहर के थरवई इलाके की है जहां बदमाशों ने घर में लूटपाट के दौरान पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. डबल मर्डर से पूरा इलाका दहल उठा है. ताबड़तोड़ हत्या की वारदातों ने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






