अयोध्या। 155 बड़े बकायेदारों के काटे गये कनेक्शन
कार्रवाही की जद में आये उपभोक्ताओं पर 10 हजार से अधिक था बकाया
मवई अयोध्या। पावर कार्पोरेशन ने दस हजार से अधिक के बिजली बकायेदारों के विरुद्ध कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी है। रविवार को पावर कार्पोरेशन की टीम ने बड़ी कार्रवाही करते हुए विद्युत् उपकेन्द्र बाबा बाजार के विभिन्न गांवों में लगभग 155 बड़े बकायेदारों का विद्युत् कनेक्शन काट दिया। पावर कार्पोरेशन की इस कार्रवाही से बकायेदारों में हड़कंप मच गया।
बिजली विभाग ने 15 अगस्त तक सभी बड़े बकायेदारों को बकाया जमा करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद अभियान चलाकर दस हजार से अधिक के बकायेदारों की बिजली काटे जाने का फरमान जारी किया था। इसके बावजूद बकायेदार नही चेते।
रविवार को इसी अभियान के तहत विद्युत उपकेन्द्र बाबा बाजार के अवर अभियन्ता श्रवण कुमार की अगुवाई में पावर कार्पोरेशन की टीम ने अलग-अलग गांवों में 135 नलकूप व् 25 घरेलू कनेक्शन काटने की कार्रवाही की। अवर अभियन्ता ने बताया कि चन्द्रामऊ तीनों पटी में 6,बिहारा में 10,सुनबा में 12,नौगवां में 12,नौगवांडीह में 7,शेरपुर में 8,उमापुर में 14,हंसराजपुर में 4,द्वारिकपुर में 8,भवानीपुर में 5,भटमऊ नारायणपुर में 5 पूरे पठान में 4,कछौली में 4,रेछ में 7,रतनपुर में 8,रामपुरजनक में 11 सहित लगभग 135 बड़े बकायेदारों के नलकूप के कनेक्शन काटे गये। इसी क्रम में उमापुर में 10 तथा बिकावल में 15 बड़े बकायेदारों के घरेलू कनेक्शन काटे गये। अवर अभियन्ता ने बताया कि इन उपभोक्ताओं का 10 हजार अधिक बिजली बिल बकाया था। इन्हें बकाया जमा करने के लिए कई बार चेतावनी दी गई थी। उसके बाद भी यह लोग नही चेते।
इन पर भी होगी कार्रवाही
बिजली विभाग ने 10 किलोवाट से ऊपर के सभी बकायेदारों के कनेक्शन बिना किसी नोटिस के काटने की तैयारी की है। वहीं पांच किलोवाट के ऐसे उपभोक्ताओं जिनका बिल दस हजार से ज्यादा बकाया है उनका भी कनेक्शन काटा जायेगा। टीम में समरजीत,रंजीत, संजय,मनीराम शामिल थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






