अयोध्या। 83000/-की ठगी कर हड़पने के आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर भेजा जेल
भेलसर(अयोध्या)रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तिरासी हजार रूपये हड़पने वाले अमेठी जनपद के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि दीपक सिंह पुत्र दल बहादुर सिंह निवासी ग्राम बेतोली कोतवाली रुदौली को रेलवे में नोकरी दिलाने के नाम पर 83000/-तिलक बहादुर सिंह पुत्र गुरु बक्श सिंह निवासी ग्राम संभई थाना जामो जिला अमेठी ने रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र बना कर दे दिया था। नौकरी के लिए पैसा वसूलने वाले और पैसा न वापस न करने पर मु0अ0सं0 203/19 धारा 419/420/467/468/469/471/406/506 भा0द0वि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत था। रविवार को रुदौली पुलिस कोतवाली की टीम उप निo शमशाद अली,उप निo राम खिलाड़ी,कां0 चंद्रेश् कुमार यादव की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






