अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या।
रामलला के प्रधान पुजारी की नाराजगी रंग लाई। रामलला के रिसीवर कमिश्नर मनोज मिश्रा ने पूजा-अर्चना भोग के राशि में की बढ़ोतरी। पुजारी का भी पारिश्रमिक बढ़ाया गया। लगभग 9 हज़ार रुपये की हुई बढ़ोत्तरी। पूजा अर्चना भोग में 3800 रुपये मासिक की हुई बढ़ोतरी। पुजारियों का पारश्रमिक भी 500 रुपये मासिक बढ़ाया गया। प्रधान पुजारी को 13000 रुपये व सहायक पुजारी को मिलेंगे 7-7 हज़ार रुपये। रामलला के प्रधान पुजारी ने मंदिर के रिसीवर कमिश्नर मनोज मिश्र को नाराजगी जताते हुए लिखा था पत्र।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






