राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर सरकारी बसों में आग लगाने के आरोप में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या। मवई पुलिस ने लगभग चार माह पूर्व नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर दो सरकारी बसों में आग लगाकर फूंकने तथा एक बस में तोड़ फोड़ करने के आरोप में फरार चल रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि गत 11 अप्रैल को बघेड़ी निवासी बृजन सिंह की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने मवई चौराहा पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके दो सरकारी बसों में आग लगा दी थी तथा एक बस में तोड़फोड़ किया था। पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों पर नामजद तथा 150 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शुक्रवार को सी ओ रुदौली डाक्टर धर्मेन्द्र यादव प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव,ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम नौरोजपुर से शिवप्रताप सिंह तथा ग्राम नेवरा से पंकज जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सी ओ डाक्टर धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात को प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव तथा पुलिस फोर्स के साथ ग्राम भटमऊ,बनी,इमिल्डिहा,रेछ,बघेड़ी,नौरोजपुर,संडवा,नेवरा,मवई चौराहा,पालपुर,अशरफपुर आदि गांवों में पहुँच कर आरोपियों को पकड़ने के लिये दबिश दी गई तथा इनके सगे सम्बन्धी रिश्तेदारों के यहां दबिश दी गयी और सम्बन्धित थानों की पुलिस से भी इन पर नजर रखने के लिये कहा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






