अयोध्या। कूड़े कचरे का ढेर बना बाबा बाजार चौराहा सफाई के नाम पर सफाई कर्मी दिखा रहे हैं ठेंगा
अयोध्या। बाबा बाजार चौराहा में लगे बड़े-बड़े कूड़े, करकट, कचरे के ढेर वह गंदगी के साम्राज्य भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान योजना को ठेंगा दिखा रहा है तथा एक ओर सरकार कूड़ा, करकट व सभी प्रकार की गंदगी हटाने के लिए वचनबद्ध है और नित नई व्यवस्था के तहत सफाई अभियान को महत्व दिया जा रहा है वहीं बाबा बाजार चौराहा समीप पिच मार्ग तक बड़े-बड़े कूड़े के ढेर लगे हैं इन कूड़े करकट के ढेरों में पन्नी, बरसाती, प्लास्टिक गिलास, दोना, पत्तल तथा घर गृहस्ती की निकलने वाली विभिन्न प्रकार के कूड़ा करकट लोग निर्भीक होकर पिच मार्ग तक डालते हैं बताते चलें कि स्वच्छता अभियान के तहत जहां एक ओर सांसद,विधायक, मंत्री यहां तक कि प्रधानमंत्री तथा बड़े-बड़े आला अफसर ने समय-समय पर अनेक धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों की सफाई कर स्वच्छता को महत्व दिया गया वहीं बाबा बाजार चौराहे पर लगे कूड़े के ढेरों को हटाने एवं गंदगी को साफ कराने की शासन -प्रशासन द्वारा ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है? जबकि गंदगी व कचरे के ढेरों से उत्पन्न कीटाणुओं मच्छरों से विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों के फैलने की संका प्रबल होती जा रही है उल्लेखनीय तथ्य यह है कि विकासखंड के ग्राम पंचायत भवानीपुर के मध्य स्थित बहुचर्चित स्थान बाबा बाजार चौराहा निकट मां कामाख्या भवानी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर कूड़ा करकट कचरे के बड़े-बड़े ढेरों को कभी भी देखा जा सकता है ग्राम पंचायत भवानीपुर में सफाई कर्मी कौन है?क्या नाम है? ग्राम पंचायत में कब आते हैं? कहां रहते हैं? किसी को कुछ पता नहीं है? कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि इस ग्राम पंचायत में कौन सफाई कर्मी है अभी तक हमने नहीं देखा आखिर जहां एक ओर शासन-प्रशासन लाखों करोड़ों अरबों रुपया पानी की तरह बहा कर (खर्च कर) स्वच्छता अभियान योजना को बहुत महत्वपूर्ण नजरिए से देखकर गली कूचे तक की सफाई कराने की घोषणा बारंबार की जा रही है वहीं बाबा बाजार पर लगा सैकड़ों कुंटल कूड़े कचरे का ढेर हटाने बजबजाती नालियों को साफ कराने पटी नालियों को सफाई कराने की मुहिम तेज क्यों नहीं हो रही है संबंधित विभाग आखिर कितने बड़े संक्रामक रोग के पदुर्भाव का रास्ता देख रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






