कोतवाली पुलिस ने 3 वारंटियों को किया ग्रिफ्तार
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली पुलिस ने कई वर्षो से न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया की आत्माराम पुत्र लाल बहादुर निवासी मानपुर थाना कोतवाली रुदौली संबंधित वाद संख्या 88/17 धारा 138 बी इ सी एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 203 /19 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 406 /506 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त तिलक बहादुर सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी ग्राम संभई थाना जामो जनपद अमेठी मुकदमा अपराध संख्या 273/19 धारा 406 /506 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त दीपक चंद शर्मा पुत्र गोपी चंद शर्मा निवासी रामपुर सिधौली थाना बछरावां जनपद रायबरेली को कोतवाली रुदौली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में एसएसआई शमशाद अली,एसआई राम खेलाड़ी,कांस्टेबल अभिषेक कुमार यादव उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






