लखनऊ। देश के विभिन्न हिस्सों में आई बाढ़ को लेकर शराबबंदी संघर्ष समिति के केंद्रीय कार्यालय पर सामाजिक संगठन महासंघ टीम लखनऊ की एक विशेष बैठक मुर्तजा अली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए मुर्तजा अली ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र कर्नाटक, बिहार, आसाम में बाढ़ से प्रभावित लोगों की भरपूर मदद की जाए। इस पर चर्चा करते हुए बैठक में उपस्थित जश्न ए आजादी ट्रस्ट की अध्यक्ष निगहत खान ने कहा कि उनकी समिति की तरफ से टीम लखनऊ की पूरी मदद की जाएगी। बैठक में मौजूद उ. प्र.जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ महामंत्री अब्दुल वहीद ने अपनी समिति की तरफ से पूरी मदद व बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में केयर एजुकेशन ट्रस्ट की सीमा यादव ने भी पूरी मदद का आश्वासन दिया। अली मिशन ने मदद का आश्वासन दिया और बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपने हमदर्दी जताई। समाजसेवी कुदरत उल्ला खान ने इस मीटिंग का संचालन किया। मोहम्मद अफाक साहब में राहत कैंप लगाने का आश्वासन दिया। इमरान, शाहिद सिद्दीकी, फहीम भाई, कमरुद्दीन भाई, आदिल, अफजाल भाई, युसूफ, कलीम, अविनाश सिंह, इमरान, तौसीफ अहमद, खुर्शीद सिद्दीकी जावेद सिद्दीकी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आर्थिक सहयोग दिया। इसी के साथ बैठक में मौजूद अन्य लोगों ने देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अनस सिद्दीकी, शादाब सिद्दीकी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे मुर्तजा अली ने बताया कि इससे पहले भी टीम लखनऊ ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की बड़ी मदद की थी। लखनऊ की जनता के सहयोग से इस बार भी देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाएगी। उन्होंने लखनऊ की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






