अयोध्या सोहावल- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज रक्षाबंधन उत्सव पिरखौली में बड़ी धूमधाम से मनाया गया
सोहावल :-मुख्य अतिथि प्रान्त के सह सेवा प्रमुख डॉ हरिचन्द जी बता की संघ के छह उत्सव में एक उत्सव में एक उत्सव रक्षाबंधन है श्रावण मास हिंदुओं में बहुत सम्मानित मांस है इसमें परम ब्रह्म शिव के तत्व की उपासना होती है अगस्त नक्षत्र के उदय ही सरिता जल से शुद्ध आती है शिव प्रकृति का नाच रक्षा दोनों कार्य करते हैं इस मास में लोग द्वारा या करने में मैं मेक जल बरसते हैं आज यदि संपूर्ण समाज रक्षा सूत्र में बंधकर सन आनंद हो जाए तो सभी समस्याएं हल करके राष्ट्र को गौरव स्थान प्रदान करा सकती हैं सभी स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को योग एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्र कार्य के और समाज के लिए रक्षा करने का संकल्प लिया इस अवसर पर जिला संचालक श्री श्यामाचरण जी जिला सेवा प्रमुख पुष्कर तिवारी सह जिला पर्यावरण प्रमुख श्री धर्मवीर जी जिला मार्ग प्रमुख अक्षन तिवारी जी खंड कार्यवाह सोहावल राजकुमार त्यागी सह खण्ड कार्यवाह सोहावल पवन कौशल खंड सेवा प्रमुख कपिल देव सह खण्ड कार्यवाह मसौधा राजेंद्र जी प्रिंस तिवारी मनीष तिवारी बन्टी अनूप पांडे आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






