अयोध्या:-ए आई एम आई एम का मकसद सम्प्रदायिक ताकतों से संघर्ष करके समाज में सदभाव की फिजा कायम करना
जिला अध्यक्ष ने कोपेपुर में पार्टी कार्यालय का किया उदघाटन
मवई अयोध्या आल इण्डिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन किसी एक मजहब की पार्टी नही बल्कि सभी दबे,कुचले,शोषित पीड़ितों की पार्टी है। जिसका उद्देश्य साम्प्रदायिक एवं विघटनकारी ताकतों से संघर्ष करके समाज में सदभाव की फिजा कायम करना है। उक्त विचार आल इण्डिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी उर्फ शानू ने कोपेपुर चौराहा पर पार्टी कार्यालय का उदघाटन करने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसी मकसद के लिये पूरे मुल्क में संगठन की इकाई का गठन किया है। असदुद्दीन ओवैसी सदन में ज्वलन्त राष्ट्रीय मुद्दों को बड़ी निर्भीकता पूर्वक उठाते हैं। ए आई एम आई एम आगामी विधान सभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बूथ कमेटियों का गठन चल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष मो0 शहनशाह खान ने की तथा संचालन जिला महासचिव मो0 कफील ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मो0 वसी,महानगर फैजाबाद अध्यक्ष मजीद अली,तनवीर,शादाब,नासिर,ताल्हा,डाक्टर शुऐब,शिब्बू,शमीम, मो0 तौफीक,मो0 आरिफ, मो0 आसिफ,शादाब,वकील जैदपुर, शुऐब वारसी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






