अयोध्या। 15 अगस्त व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी नगर संगठन द्वारा आधा दर्जन अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की
अयोध्या। हिंदू युवा वाहिनी नगर रुद्रावली के द्वारा आज 15 अगस्त व रक्षाबंधन के अवसर पर रुदौली नगर के विभिन्न हॉस्पिटल में *हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य की अगुवाई* में फल वितरण किया गया रुदौली में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर, राज हॉस्पिटल खैरनपुर,फातिमा हॉस्पिटल भेलसर, सिटी हॉस्पिटल भेलसर,ज्योति हॉस्पिटल खकपुरा, रुदौली हॉस्पिटल दरगाह रोड मैं हिंदू युवा वाहिनी नगर रुद्रावली के कार्यकर्ता गण पहुंचकर हॉस्पिटल में भर्ती समस्त मरीजों को फल वितरण किया साथ ही मरीजो के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। ।
इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी नगर रुद्रावली के *नगर अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य,नगर संयोजक राजेंद्र राजपूत,नगर महामंत्री सूरज कुमार वैश्य,नगर मंत्री अतुल शर्मा,नगर मंत्री नारायण यज्ञसैनी,कोषाअध्यक्ष अमर कौशल,आयुष कौशल,शिवम पांडे,रिंकू पांडे* आदि नगर वाहिनी के पदाधिकारीगढ़ व हॉस्पिटल के स्टॉप मौजूद थे। वही राज हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर राजेश सिंह सहित तमाम अस्पतालों के चिकित्सकों ने इसे पुनीत कार्य बताते हुए संगठन के पदाधिकारियों की सराहना कर लोकतंत्र का 15 अगस्त व रक्षाबंधन पर्व को सार्थक बताया। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






