अयोध्या। सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
मवई (अयोध्या)कोतवाली रूदौली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर सम्पर्क मार्ग पर राजेन्द्र प्रभा इन्टर कालेज मीनापुर के पास सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शुजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के राजेंद्र प्रभा इन्टर कालेज मीनापुर के निकट बुधवार सुबह 6:30 बजे 60 वर्षीय बुजुर्ग राम अवतार पुत्र बेचू निवासी मीनापुर को इस्करपीओ कार नं0यूपी 32 सीआर/6199 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि मौके पर ही व्रद्ध कि मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शुजागंज चौकी के उपनिरीक्षक सिराजुद्दीन खान मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया है। उपनिरीक्षक सिराजुद्दीन खान ने बताया कि कार को मौके पर ही कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






