लखीमपुर खीरी| के ब्लाक पसगवां में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल प्रखंड के नगर बरवर द्वारा अखंड भारत एवं तिरंगा यात्रा का सफल आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्णकालिक प्रचारक सृजन मिश्रा जी गोला से और हमारे जिला सत्संग प्रमुख रामकुमार जी और प्रखंड अध्यक्ष विहिप हिमांशु जी प्रखंड संयोजक पंकज जी प्रखंड सह संयोजक रवि सक्सेना प्रशांत जी प्रखंड उपाध्यक्ष नीलू जी प्रखंड मंत्री नवनीत जी नगर संयोजक राजकमल जी नगर सह संयोजक आकाश जी रवि सिंह जी अंकित जी और नीरज जी सत्संग प्रमुख निशु जी मठ मंदिर प्रमुख शिवम जी विधार्थी प्रमुख डीके मस्ताना और समस्त बजरंगी और हिंदू संगठन आप सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






