अवैध रूप से खनन कर भंडारित की गयी बालू राजस्व व् खनन विभाग ने की सीज़
(अयोध्या)रूदौली तहसील के भेलसर रूदौली मार्ग पर सहकारी शीतगृह में अवैध रूप से भंडारित की गयी 1300 घन मीटर बालू को सीज़ किया गया है। राजस्व व् खनन अधिकारी ने डम्प की गयी बालू के खनन स्थल की भी जाँच की।
जानकारी के मुताबिक ज़िलाधिकारी के निर्देश पर मगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व् ज़िला खनन अधिकारी जेपी दूबे ने भेलसर रूदौली मार्ग पर एक माह पूर्व भंडारित की गयी बालू को निरीक्षण के दौरान पकड़ा। बीते एक माह पहले रातोरात एक दर्जन डम्परों से डम्प की गयी बालू को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं थी। शीतगृह में डम्प की गयी बालू रूदौली भेलसर पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के सीआरइ वाल में डालने के साथ साथ खुली बाजार में बेचीं जा रही थी। सीआरइ वाल में बालू की भराई किये जाने के सम्बन्ध में सेतु निगम के अवर अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सीआरइ वाल के निर्माण और इसमें बालू भराई का ठेका ऍफ़बीएन बिल्डर गाज़ियाबाद को मिला है जेइ ने बताया कि सीआरइ वाल में बालू डालने के लिए ठेकेदार को जिला खनन विभाग से अनुमति लेकर बालू डालना चाहिए। जेई के मुताबिक डाली जा रही बालू कहाँ से लायी जा रही है अनभिज्ञता जताई। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि ज़िलाधिकारी के निर्देश पर सहकारी शीतगृह में अवैध रूप से खनन कर संग्रहित की गयी बालू को सीज़ किया गया है। ज़िला खनन अधिकारी जेपी दूबे ने बताया कि सहकारी शीतगृह में 1332 घन मीटर अवैध रूप से भंडारित की गयी बालू सीज़ की गयी है। अवैध रूप से भंडारित बालू तहसील क्षेत्र के मुजेहना व् कैथी गांव से अवैध खनन कर लाये जाने की जानकारी मिली है। खनन स्थल का निरीक्षण राजस्व की टीम के साथ किया गया है। खनन स्थल पर जल भराव है। किसानों को चिन्हित कर लिया गया है। जल भराव कम होने पर खनन स्थल की पैमाइश कराइ जायेगी। ओवर ब्रिज के सीआरइ वाल में डाली गयी बालू के लिए सेतु निगम को पत्र भेज कर जानकारी मांगी जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






