Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 10:43:57 PM

वीडियो देखें

अयोध्या:अवैध रूप से खनन कर भंडारित की गयी बालू राजस्व व् खनन विभाग ने की सीज़

अयोध्या:अवैध रूप से खनन कर भंडारित की गयी बालू राजस्व व् खनन विभाग ने की सीज़
/ / से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट

अवैध रूप से खनन कर भंडारित की गयी बालू राजस्व व् खनन विभाग ने की सीज़

(अयोध्या)रूदौली तहसील के भेलसर रूदौली मार्ग पर सहकारी शीतगृह में अवैध रूप से भंडारित की गयी 1300 घन मीटर बालू को सीज़ किया गया है। राजस्व व् खनन अधिकारी ने डम्प की गयी बालू के खनन स्थल की भी जाँच की।
जानकारी के मुताबिक ज़िलाधिकारी के निर्देश पर मगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व् ज़िला खनन अधिकारी जेपी दूबे ने भेलसर रूदौली मार्ग पर एक माह पूर्व भंडारित की गयी बालू को निरीक्षण के दौरान पकड़ा। बीते एक माह पहले रातोरात एक दर्जन डम्परों से डम्प की गयी बालू को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं थी। शीतगृह में डम्प की गयी बालू रूदौली भेलसर पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के सीआरइ वाल में डालने के साथ साथ खुली बाजार में बेचीं जा रही थी। सीआरइ वाल में बालू की भराई किये जाने के सम्बन्ध में सेतु निगम के अवर अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सीआरइ वाल के निर्माण और इसमें बालू भराई का ठेका ऍफ़बीएन बिल्डर गाज़ियाबाद को मिला है जेइ ने बताया कि सीआरइ वाल में बालू डालने के लिए ठेकेदार को जिला खनन विभाग से अनुमति लेकर बालू डालना चाहिए। जेई के मुताबिक डाली जा रही बालू कहाँ से लायी जा रही है अनभिज्ञता जताई। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि ज़िलाधिकारी के निर्देश पर सहकारी शीतगृह में अवैध रूप से खनन कर संग्रहित की गयी बालू को सीज़ किया गया है। ज़िला खनन अधिकारी जेपी दूबे ने बताया कि सहकारी शीतगृह में 1332 घन मीटर अवैध रूप से भंडारित की गयी बालू सीज़ की गयी है। अवैध रूप से भंडारित बालू तहसील क्षेत्र के मुजेहना व् कैथी गांव से अवैध खनन कर लाये जाने की जानकारी मिली है। खनन स्थल का निरीक्षण राजस्व की टीम के साथ किया गया है। खनन स्थल पर जल भराव है। किसानों को चिन्हित कर लिया गया है। जल भराव कम होने पर खनन स्थल की पैमाइश कराइ जायेगी। ओवर ब्रिज के सीआरइ वाल में डाली गयी बालू के लिए सेतु निगम को पत्र भेज कर जानकारी मांगी जा रही है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *