लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गत यह घटना सामने आई है यह घटना कुंभी ब्लॉक की ग्राम पंचायत छिछोना की है सूत्रों के अनुसार लगभग 1 साल हो जाने के पश्चात भी कोई सफाई कर्मी नालियों की गंदगी की सफाई की सुध बुध नहीं ले रहा गांव वालों का कहना है साल में एक बार सिर्फ दिखावे के लिए सफाई कर्मचारी द्वारा साफ सफाई का कार्य करा दिया जाता है फिर इसकी सुध बुध सालों साल नहीं ली जाती है जिस से गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है लोगों में बीमारियां फैलने लगती हैं जबकि कई बार प्रधान को ग्रामीणों ने बताया फिर भी प्रधान इस विषय पर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं सफाई कर्मी आता है अगर तो आखिर क्यों भरी हुई है गंदगी ओं से नालियां क्या सेक्रेटरी इस पंचायत मैं बंदरबांट कर रहे हैं या विषय चर्चा का है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






