उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रियांशु वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी| जिले में वृक्षारोपण का सिलसिला बराबर चल रहा है आज लखीमपुर खीरी के रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज में कई जगहों पर धरती को हरा-भरा बनाने के लिए वृक्षों का रोपण किया, जिसमें B.Ed प्रथम वर्ष के छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर प्राचार्य कामिनी सिंह वा B.Ed के छात्र शैलेश गुप्ता, विमल, आनंद, हिमांशु, कवि संजय विवेक आदि छात्र व समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






