उत्तर प्रदेश / फरधान / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा,नैमिष वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी| जिले नेशनल हाईवे पर फरधान के पास हुआ बड़ा हादसा कांवरियो से भरा छोटा हाथी आनंदित होकर रोड पर पलट गया जिससे कांवरियो को अधिक चोट आ गई घायल कांवरिया को पास के सामुदायिक केंद्र फरधान ले जाया गया जिसमें 15 लोग घायल है मुकेश व शान्तु की हालत नाज़ुक है जिनका निवास स्थान मेवड़ी छोलहा तम्बोर सीतापुर के थे सोबरन निवासी हरैया जिनको जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया सारे कांवरिये गोला से लखीमपुर जा रहे थे तभी अचानक रास्ते में छोटा हाथी पलट गया काँवरिया सभी एक ही गांव के थे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






