अयोध्या। मुख्यमंत्री के निर्देश को विद्युत विभाग कर रहा दर किनार।
अयोध्या। सोहावल विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांव में अघोषित विद्युत कटौती के कारण आम जनजीवन बेहाल। उत्तर प्रदेश शासन के कड़े निर्देशों के बावजूद बिजली कटौती से सोहावल उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांव के उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में जीने को मजबूर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार बकरीद वा रक्षाबंधन के त्योहारों पर निर्बाध बिजली देने की बात कही गई थी परंतु शासन के निर्देशों को पलीता लगाते हुए विद्युत विभाग बकरीद के अवसर पर बिजली देने में असमर्थ रहा। उमस भरी गर्मी में लोग बिजली सप्लाई ना आने व आने पर बार-बार कई कई घण्टे ट्रिपिंग होने से विद्युत विभाग को कोसते नजर आए। वहीं दूसरी ओर बारिश ना होने से धान की फसल सूख रही है और बिजली ना आने के कारण सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। अघोषित कटौती से किसान की खरीफ की फसल तो चौपट होने के कगार पर है साथ ही बिजली आपूर्ति सही न होने से सभी उपभोक्ता झेल रहे भीषण गर्मी की मार।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






