सभासद प्रतिनिधि ने किया हाई मास्क का उद्घाटन
भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रूदौली के कटरा वार्ड के सभसाद प्रतिनिधि ने हाई मास्क लाइट का किया उद्घाटन।
नगर पालिका परिषद रूदौली के कटरा वार्ड के सभासद प्रतिनिधि ग़ुलाम अन्सारी ने कटरा वार्ड के मोहल्ला घोसियाना के क़ब्रिस्तान व् आसपास के लोगो को दुधिया लाइट से नवाज़ते हुए हाई मास्क का उद्घाटन किया। सभासद प्रतिनिधि ने जैसे ही हाई मास्क का स्विच आन कर उद्घाटन किया कटरा वार्ड के लोगो के चेहरे खिल उठे और जब्बार अली ग़ुलाम अन्सारी ज़िंदाबाद के नारे लगने लगे। इस अवसर पर उस्मान अन्सारी,आकाश गुप्ता,बाबू,जलील,गड्डू,आसिफ व् सुहैल आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






