पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली
हालात गंभीर ट्रामा सेंटर रिफर
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार मवई थाना क्षेत्र की घटनादिनदहाड़े चली गोली से क्षेत्र में दहशत का माहौल भारी पुलिस बल तैनात
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के तालगांव में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने क्रूरता का परिचय देते हुए दिनदहाड़े एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर घटना को अंजाम दे दिया। गोली लगने से वृद्ध व उसका एक साथी बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे आनन फानन में पुलिस द्वारा जिला अस्पताल अयोध्या भेजवाया गया जहां हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया।
बता दें की मवई थाना क्षेत्र के तालगांव निवासी राम सुंदर पुत्र अंगनू उम्र (60) व उसका एक साथी परमेश्वर जो अपनी विक्की मोटर साइकिल से कंही जा रहे थे वह थाना क्षेत्र के छावनिया बाजार के पास पहुंचे ही थे कि तभी कार सवार बदमाशों ने उन्हें दिनदहाड़े गोली मार दी। गोली लगने से मोटर साइकिल सवार दोनो व्यक्ति बुरी तरह लहूलुहान हो बाइक लेकर गिर गए। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची मवई पुलिस ने आनन फानन में घायल वृद्ध राम सुंदर को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जंहा हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया है। दिनदहाड़े चली गोलियों की आवाज़ से आसपास के गावों में दहशत का माहौल है।
सूत्रों के मुताविक घायल राम सुंदर ने जिला अस्पताल अयोध्या में घायलवस्था में पुलिस को बयान दिया है कि गोली मारने वालों में विकास सिंह,राजू सिंह व संग्राम सिंह,सर्वेश सिंह तथा सत्यानंद निवासी बघेड़ी थाना मवई जनपद अयोध्या व दो अन्य बदमाश जो कि जिला प्रतापगढ़ के है शामिल है। घायल वृद्ध ने ये भी बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में हुए चर्चित हिस्ट्रीशीटर विरजन सिंह हत्याकांड को लेकर ये आरोपीगण मुझसे दुश्मनी बांधे हुये थे। बताया जाता है कि राम सुंदर के पुत्र वासदेव व शिव प्रसाद विरजन सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपी है और जेल में निरुद्ध है। घटना के बावत सीओ रूदौली डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






