पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अवैध तमंचे के साथ एक गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली डा0 धर्मेन्द्र कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली रूदौली प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोनू पुत्र इबलाख नि0 भेलसर थाना को0 रूदौली अयोध्या भेलसर चौराहे पर शराब के ठेके के पास असलहा लिए घूम रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक निर्मल सिंह मय फोर्स के शनिवार की शाम समय करीब 19.30 बजे भेलसर सुजागंज मोड से अभियुक्त मोनू पुत्र इबलाख उर्फ बिल्ला नि0 ग्राम भेलसर थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किय गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। ग्रिफ्तार किये गए अभियुक्त को मु0अ0सं0 292/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में जेल भेजा जा रहा है।
कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 292/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व् मु0अ0सं0 257/19 धारा 498ए/323/504/506/313 भादवि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट व् मु0अ0सं0 418/16 धारा 354/323/504 भादवि0 व् मु0अ0सं0 418/18 धारा 379 भादवि0 व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व् मु0अ0सं0 420/16 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कोतवाली रूदौली में पंजीकृत है। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उपनिरीक्षक निर्मल सिंह चौकी प्रभारी भेलसर,उपनिरीक्षक प्रशान्त गौतम व् का0 अंगद यति,का0 शरद कुमार,का0 कुमार वीरपाल शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






