बिधायक रामचन्द्र यादव ने खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रम में किये शिरकत
अयोध्या:- भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित सूक्ष्म लघु एवं उद्यम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री खादी ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत सैदपुर में रविवार 11 अगस्त एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्यअतिथि क्षेत्रीय बिधायक रामचन्द्र यादव रहे बिधायक राम चन्द्र यादव ने कहा भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है इस योजना का आप सभी लाभ ले स्वयं के पैरों पर खड़े होने का मौका माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया है जिससे आप लोग आसानी से इस योजना का लाभ लेकर अपना खुद का उधोग कर सकते है साथ ही कहा कि अगर किसी बैंक ने किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया तो उनके ऊपर तत्काल कार्यवाही भी की जाएगी
परिक्षेत्रीय अधिकारी आर एस श्रीवास्तव ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्रो में स्थापित किया जा सकने वाली लघु एवं कुटीर उद्योगो की जानकारी परियोजना प्रपत्र, बैक से वित्तीय सहायता संबंधी जानकारी दी गयी। साथ ही खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंर्तगत ऋृण की अधिकतम सीमा रू. 25 लाख व अनुदान की अधिकतम सीमा 35 प्रतिशत योजना की विस्तृत जानकारियां दी गयी। इस मौके पर परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या मंडल आर एस श्रीवास्तव, भाजपा नेता शिवकुमार पाठक, ग्राम प्रधान दिनेश पांडेय,मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, शीतला प्रसाद शुक्ल,श्री नाथ यादव,राकेश तिवारी,राजू सिंह धीरज पांडेय गुड्डू पांडेय व सैकड़ो लोग मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






