अयोध्या। राजस्थान से टाइल्स लादकर बिहार जा रहा ट्रेलर अनियत्रित होकर ढाबे पर खड़ी बुलेरो व डीसीएम में टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरा। जिससे ट्रेलर चालक की मौत हो गई। घटना रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एन एच 27 पर स्थित मुजफ्फरा गांव के पास की है। जहां शनिवार को रजनी ढाबे के पास खड़ी बुलेरो व डीसीएम में जोधपुर राजस्थान से टाइल्स लाद कर बिहार जा रहे अनियत्रित ट्रेलर ने टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरा। हादसे में ट्रेलर चालक गोवर्धन पुत्र तुलसाराम निवासी जोधपुर राजस्थान बुरी तरह घायल हो गया। जबकि ट्रेलर पर सवार श्रवण पुत्र गोधाराम जोधपुर राजस्थान, रुगाराम पुत्र नरायन राम जोधपुर राजस्थान बाल बाल बच गए। हादसे की सूचना पर पहुचे भेलसर चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने गम्भीर रुप से घायल ट्रेलर चालक गोवर्धन को को एम्बुलेंश की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया। जहाँ उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






