सिद्धार्थ नगर। खेसरहा ब्लॉक के नासिरगंज ग्राम में गड्ढ़े के नाम पर 8 से 10 गड्ढ़े कागज में दर्ज है लेकिन जिम्मेदार से लेकर छोटे तबके के लोग का गड्ढों पर कब्जा एक चिंता का विषय बना हुआ है नही ले रहे है कोई अधिकारी कर्मचारी सुध जिससे पशु पक्षियों को नहाने व पीने की समस्या के साथ साथ जल संचयन की भी समस्या बनी है लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक के संज्ञान में है समस्या
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






