अयोध्या। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेन्द्र यादव ने शुक्रवार को मवई थाने का अर्धवार्षिक मुआयना कर कमियों सुधार लाने को प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए। सीओ ने थाना परिसर में बने कर्मचारियों के आवास,शौचालय माल खाना,बैरक, मेस व अभिलेखों आदि का बारिकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ बैरक व आवास की सफाई व्यवस्था पर असन्तुष्ट दिखाई दिए। हवालात में जाली कवर न होने पर प्रभारी निरीक्षक से पूछताछ की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






