अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या। रुदौली पुलिस ने गत दिनों युवक को चाकू मारने वाले दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पत्रकारों को दी। कोतवाली रुदौली के कोलवा गाव में 17 जुलाई रात पारिवारिक विवाद में हो रही मारपीट को बचाने पहुचे युवक पड़ोसी को चाकू मार दिया गया। गम्भीर रूप से घायल युवक को ट्रामाँ सेंटर में भर्ती कराया गया है। कोलवा गाव के हरिश्चंद्र रावत और उनके पट्टीदार के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। गोहर सुन कर पहुचे पड़ोसी सूरजभान चौहान ने बीच बराव करना शुरू कर दिया। इसी दौरान बीच बराव करने पहुचे सूरज भान को हरिश्चंद्र के पुत्र बुधराम ने पकड़ लिया और हरिशचंद्र ने सूरजभान को चाकू मार दिया। भाई विजय कुमार की तहरीर पर मु0अ0सं0 253/19 धारा 307/341 भा0द0वि0 में दर्ज किया गया था। तभी से आरोपियो के तलाश मे जुटी रुदौली पुलिस ने बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर हरिशचन्द्र पुत्र छविलाल व बुधराम पुत्र हरिशचन्द्र निवासी गण कोलवा थाना कोतवाली रूदौली अयोध्या को मड़हा पुल ऐहार के पास गिरफ्तार कर लिया जिसे गुरूवार को जेल भेजा जा रहा है पकड़े गये उक्त लोगो ने सूरजभान पुत्र रामबरन निवासी कोलवा चाकू मारने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद छुरी,अपराध में प्रयुक्त बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वालो मे कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव के अलावा प्रदीप कुमार सिंह,का. मनीष यादव,का. सुधाकर व का. मनोहर यादव शामिल रहे।