अयोध्या। बकरीद पंद्रह अगस्त रक्षाबंधन त्योहार को लेकर पटरंगा थाना में एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बकरीद को इस्लाम में बहुत ही पवित्र त्योहार माना जाता है। इस्लाम में एक साल में दो त्योहार ईद की तरह मनाई जाती है। एक ईद जिसे मीठी ईद कहा जाता है और दूसरी बकरीद। एक ईद समाज में प्रेम की मिठास घोलने का संदेश देती है। तो वहीं दूसरी ईद अपने कर्तव्य के लिए जागरूक रहने का सबक सिखाती है। ईद-उल-अजहा या बकरीद का दिन फर्ज़-ए-कुर्बान का दिन होता हैं। आमतौर पर मुस्लिम समाज में बकरे को पाला जाता है और अपनी हैसियत के अनुसार उसकी देख रेख की जाती हैं और जब वह बड़ा हो जाता हैं उसे बकरीद के दिन अल्लाह के लिए कुर्बान कर दिया जाता हैं जिसे फर्ज-ए-कुर्बान कहा जाता हैं। लोगों को समझाते हुए सीओ ने कहा सीवन बाजिदपुर कोपेपुर गांव गोवध के लिये बदनाम है। इस पर्व पर आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग इस अवैध कार्य की कुर्बानी देकर अपने और अपने गांव को बदनामी से बचा लो। नही तो कानून अपना काम ठीक से करेगी। बैठक में उपस्थिति लोगों ने भी सीओ को हाथ उठाकर आस्वासन दिया कि हम गांव में ऐसा कोई काम नही होने देंगे जिससे गांव की बदनामी हो। और जो भी इस गांव में गोवध जैसा कोई अबैध काम करेगा। उसे हम सभी स्वयं पकड़कर पुलिस को सौंप देंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रुदौली उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने कहा कि पटरंगा थाना क्षेत्र में एक स्थान मखदूमपुर गांव में स्थित मदरसा में सार्वजनिक रूप से कुर्बानी होती है। इसके अलावा कोई नई परम्परा की शुरुवात नही होगी। कुर्बानी करने में सभी लोग ध्यान रखे कि कुर्बानी के बचे मलवे को नमक डालकर गड्ढे में मिट्टी से दबा दे। मांस को इधर उधर भेजते समय उसे ढककर ले जाये। कहीं किसी को कोई दिक्कत आये तो तत्काल सूचना दे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अलावा हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह,एसआई सुदामा यादव दृवेश त्रिवेदी,सुधीर कुमार,सतीश यादव,नसीम खां,रमेश चंद्र गुप्त,शेर बहादुर यादव,सहजराम वर्मा,मो0 अतहर,रविन्द्र शर्मा, प्रभात वर्मा,सहित किसान नेता दिनेश दूबे उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






