अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या। 8 लाख रुपये की टप्पेबाजी का खुलासा। कोतवाली नगर पुलिस ने किया खुलासा। दो अपचारी 5 महिला समेत 12 गिरफ्तार। एक फरार। फैजाबाद रेलवे स्टेशन के पास से हुई गिरफ्तारी। महाराष्ट्र का है गैंग। रेकी करके करते हैं टप्पेबाजी। राइस मिल मालिक के कार को पंचर बता कर कार से उठाया था नोटों से भरा बैग। टप्पेबाजी के 1 लाख 9 हज़ार 200 बरामद। चोरी की एक बाइक भी बरामद। दो अयोध्या व दो गोरखपुर की घटना की किया कुबूल। कोतवाली नगर के सिविल लाइंस इलाके से हुई थी टप्पेबाजी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






