अयोध्या। एसएसपी के निर्देश पर अपराध व् अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मवई पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों से एक हत्यारोपी व् एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
सैदपुर चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी ने बताया कि गत तीन नवंबर को सैदपुर चौकी क्षेत्र के बरवारी मजरे कसारी गांव में अमरीका पुत्र ओम प्रकाश की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। जिसमे प्रधान पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। एक सप्ताह पहले इस मामले में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने प्रधानपति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पांचवा हत्यारोपी फरार था। चौकी प्रभारी ने बताया कि हत्या के पांचवे आरोपी राजकरन उर्फ़ राजू पुत्र सोहन लाल को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को सैदपुर टेम्पो स्टैंड से गिरफ्तार कर अपराध संख्या 275/18 धारा 302,201 के तहत जेल भेज दिया गया।
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक शातिर चोर को करौंदी-सैदपुर चौराहे से गिरफ्तार किया। सैदपुर चौकी प्रभारी ने बताया की गत 6 मार्च को अनिकेत विश्वकर्मा बाइक से सैदपुर स्थित शांति स्मारक महाविद्यालय बीए द्वितीय की वर्ष की परीक्षा देने आया था। जिसके बाइक की दिग्गी का लाक तोड़कर किसी ने एडमी कंपनी का कीमती मोबाइल चोरी कर लिया। इस मामले में पीड़ित छात्र ने 7 मार्च को गौरव सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम अमहटा कोतवाली रुदौली के विरुद्ध ऑनलाइन नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी। विवेचनाधिकारी जयकिशोर अवस्थी ने बताया कि आरोपी अपनी मां प्रेम लता सिंह के नाम से नई सिम खरीद कर इस्तेमाल करता था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






