संतकबीर नगर/मेंहदावल। आज धर्मसिंहवा थाने पर उपजिलाधिकारी मेंहदावल,क्षेत्राधिकारी मेंहदावल,तहसीलदार मेंहदावल, प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा और थाने के समस्त कर्मचारी, पत्रकार, ग्राम प्रधान,तथा आस-पास गांव के सम्मानित व्यक्ति की उपस्थिति मे बकरीद 15 अगस्त और रक्षाबंधन में शांति व्यस्था बनाये रखने और काम काज का निस्तारण किया गया। बैठक में कहा गया क़ी आने वाले त्योहार बकरीद,रक्षाबंधन को शांति पूर्वक मनाया जाये। शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में पीस पार्टी की बैठक रखा गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






