लखीमपुर खीरी| के पलिया नगर में हिन्दु युवा वाहिनी पलिया नगर इकाई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारा 370 तथा 35 A के हटने पर नगर के हिन्दू युवा वाहिनी पलिया नगर कार्यालय से लेकर कमल टॉकीज चौराहे तक ढोल नगाड़े व आतिशबाजी के साथ जश्न मनाते हुए। जिसमे ज़िला मंत्री राजकुमार राठौर,तहसील प्रभारी जसपाल पाले, नगर प्रभारी संजू विस्वास,नगर महामंत्री सौरभ पांडेय, ब्लॉक प्रभारी सतेंद्र मिश्रा,तहसील अध्यक्ष राज संधू,ब्लॉक अध्यछ सक्षम शुक्ला,ब्लॉक उपाध्यक्ष संदीप निषाद, ब्लॉक मीडिया प्रभारी राजीव कुमार,समाजसेवी रवि गुप्ता, विक्की गुप्ता,दीपक गर्ग,सागर गुप्ता,शिवम राज,सुमित शर्मा एवम दर्ज़नो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






