उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी / सिकंदराबाद से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा,श्याम सिंह की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी|जिले के सिकंन्द्राबाद के क्षेत्रवासियो में धारा 370 35A हटने से फैला खुशी का माहौल। जम्मू कश्मीर से धारा 370 35 A खत्म मोदी सरकार की बडी घोषणा होने के बाद सिकंन्द्राबाद में बाजे बजाते हुए हुशी बनाई जिसमे मौजूद शिवनरायन तिवारी, ज्ञानू मिश्रा, रवी सिंह भदौरिया, छोटू सिंह, अन्ना, रजनीश, संजय तिवारी, ज्ञानेश, नितेश, सत्येन्द्र सिंह, मोहन सिंह भदौरिया, राहुल अग्निहोत्री, अमरजीत व समस्त क्षेत्रवासी शामिल हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






