लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत गोला गोकरननाथ में आपको बताते चलें कि दिनांक 3/8 /2019 फिर एक बच्चा गोला गोकरननाथ छोटी काशी में लॉर्ड रेस्टोरेंट्स के पास मिला है जो सिटी ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक अमन खान को मिला जिसकी जानकारी मोहम्मद लइक पत्रकार को हुई उन्होंने क्षेत्रीय ग्रुपों में बच्चे की फोटो सहित डिटेल वायरल की तथा चाइल्डलाइन बात करते हुए बच्चे को उसके माता पिता से मिलाने में सफलता पाई। आपको बताते चले कि इससे 3 दिन पहले
मोहल्ला राजेंद्र नगर बी ब्लॉक में निवासी आशाराम का 10 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार शाम के समय घर के बाहर मोहल्ले में खेल रहा था वहीं से विशाल अपने घर का रास्ता भूल गया तथा किसी तरह थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम मझगवां में पहुंच गया ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान के हवाले बच्चे को कर दिया ग्राम प्रधान ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए थाना हैदराबाद में बच्चे को भेजा जहाँ हैदराबाद से बच्चे को चाइल्डलाइन भेज दिया गया उसके मां-बाप बहुत परेशान हुए वही कांग्रेसी नेता के संज्ञान में आया और यह बात पत्रकार मोहम्मद लइक के संज्ञान दिया मोहम्मद लइक ने अपने संज्ञान में इस बात को गंभीरता से लेते हुए बिछड़े हुए माता पिता से मिलाने में सफलता पाई। इस तरह पत्रकार मोहम्मद लइक ने एक हफ्ते में बिछड़े हुए माता पिता से दो बच्चों को मिलवाया। और पत्रकारिता करते हुए एक समाजसेवी कार्य में भी अपना कर्तव्य निभाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






