बहराइच रूपईडीहा कस्बे मे अतिक्रमण के कारण लोगो का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। जिससे हालत बदतर होती चली जा रही है। रूपईडीहा कस्बा वासियों ने एसडीएम नानपारा से लिखित व मौखिक अतिक्रमण से निजात दिलाने की मांग की थी। इस पर उपजिलाधिकारी नानपारा ने संबंधित अधिनस्थों को पत्र द्वारा 25 जुलाई को अवगत कराया था कि 31 जुलाई को कस्बे का अतिक्रमण हटाने सहयोग करे। इस हेतु उन्होने एक टीम गठित की थी। अपने पत्रांक संख्या 371/आ.लि.-अतिक्रमण-2019 के तहत उन्होने तहसीलदार नानपारा की अध्यक्षता मे एक टीम गठित की थी। टीम के सदस्य खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना रूपईडीहा मनीष कुमार पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक केवलपुर, एडीओ पंचायत ब्लाक नवाबगंज तथा सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति को सदस्य नामित करते हुए कहा गया था कि 31 जुलाई को साढ़े 11 बजे सभी लोग कस्बे मे उपस्थित होकर कस्बे का अतिक्रमण हटाने मे सहयोग करे। उन्होने इसकी प्रतिलिपि डीएम व एसपी बहराइच, क्षेत्राधिकारी नानपारा पुलिस सहित सभी को आदेश की प्रतिलिपि भेजी थी। परन्तु इन सभी अधिकारियों ने एसडीएम के आदेश को कूड़ेदान मे डाल दिया। अब कस्बा वासियों का कहना है कि समस्या के निदान के लिए अब कहा जाये। जबकि बहराइच व नानपारा सहित कई स्थानों का अतिक्रमण हटाया गया है। परन्तु रूपईडीहा कस्बे मे अतिक्रमण अभी तक नही हटाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






