सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 02.08.2019 को थानाध्यक्ष कूरेभार, सुल्तानपुर द्वारा सूचना दी गयी कि आज प्रात: लगभग 5.00 बजे जनपद सिद्धार्थनगर से पुलिस टीम ब्रेजा कार यू0पी0 55 जेड 5621 से मा0 उच्च न्यायालय प्रयागराज जा रही थी कि अयोध्या- प्रयागराज हाइवे पर थाना कूरेभार सुल्तानपुर अन्तर्गत जमौंली, के पास अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गयी जिसमे थानाध्यक्ष राजकुमार यादव थाना चिलिया जनपद सिद्धार्थनगर और उ0नि0 नित्यानन्द यादव थाना चिलिया जनपद सिद्धार्थ नगर की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी व नूरमोहम्मद पुत्र अब्बास निवासी धनौरा थाना शोहरतगढ जनपद सिद्धार्थ नगर, सलीम खान पुत्र सहाबुद्दीन थाना शोहरतगढ जनपद सिद्धार्थ नगर का घायल अवस्था मे जनपद चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह हादसा सुल्तानपुर जिले के कूड़ेभार थाना क्षेत्र में हुआ है।
ज्ञात हो की थानाध्यक्ष राजकुमार यादव 2013 बैच के व थे उपनिरीक्षक नित्यानंद यादव 2016 बैच के के थे |इस घटना से पुलिस महकमे सहित पूरा जनपद सिद्धार्थनगर गमगीन है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






