बहराइच 01 अगस्त। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का 03 अगस्त 2019 को जनपद आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री वर्मा रात्रि 08ः00 बजे निरीक्षण भवन लोनिवि बहराइच पहुॅचकर अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। श्री वर्मा 04 अगस्त को मध्यान्ह 12ः00 बजे शिव मन्दिर जरवल रोड पर अलीनगर बूथ सं. 419बी व 420सी, अपरान्ह 01ः30 बजे प्राथमिक विद्यालय मुंगेशपुर में भखरौली मुंगेशपुर बूथ सं. 172 व 173 तथा अपरान्ह 03ः00 बजे थाना फखरपुर अन्तर्गत सरवन महाराज के आवास पर बूथ सं. 148 व 149डी पर आयोजित भाजपा सदस्यता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपरान्ह 04ः30 बजे वापस निरीक्षण भवन लोनिवि बहराइच पहुॅचकर अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्टेªट जय प्रकाश ने बताया कि सहकारिता मंत्री श्री वर्मा 05 अगस्त 2019 प्रातः 09ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






