सिद्धार्थनगर/खेसरहा। आज खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा श्री विजय आनन्द की अध्यक्षता मे ड्रेस वितरण समारोह पूर्व मा वि बनकटा-2 मे बच्चों को नि: शुल्क यूनिफार्म का वितरण किया गया। वितरण समारोह मे ग्राम प्रधान बनकटा-२ व विद्यालय प्रवन्ध समिति के अध्यक्ष व विद्यालय के प्र प्र अ राजेश्वर प्रसाद मिश्र व प्रेमलता देवी मिश्रा पियूष कुमार पान्डेय व मंजरी श्रीवास्तव आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
आज के दिन कुल 140 नामांकित छात्रो के सापेक्ष उपस्थित 117 बच्चों को गणवेश व टाई वेल्ट दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






