सिद्धार्थनगर/बाँसी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विकास खंड खेसराहा स्थित बांसी सिद्धार्थ नगर में क्षेत्राधिकारी श्री नईम खान मंसूरी जी और प्रभारी निरीक्षक बांसी शैलेश कुमार सिंह और S.I श्री रवि कांत मणि त्रिपाठी जी कांस्टेबल सीमा गुप्ता कांस्टेबल विजय सिंह पटेलऔर बाल संरक्षण अधिकारी प्रशांत राघव जी व बाल विकास अधिकारी अवधेश वर्मा जी स्कूल के प्रधानाचार्य ममता सिंह जी के उपस्थिति में छात्राओं को 1090, 181, 10 98 व डायल 100 के बारे मे विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया महिलाओं को प्रति सुरक्षा के प्रति जागरूक तथा निडर किया गया वह यातायात नियमावली का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






