बहराइच 30 जुलाई। प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल का 30 जुलाई 2019 को साॅय 06ः00 बजे निरीक्षण गृह बहराइच पहुॅचकर रात्रि विश्राम करेंगी। श्रीमती जायसवाल 31 जुलाई को मध्यान्ह 12ः00 बजे विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम दुलारपुर के बूथ संख्या 185, 186 व 187 पर आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी तदोपरान्द अपरान्ह 01ः15 बजे निरीक्षण गृह बहराइच वापस आ जायेंगी। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्टेªट जय प्रकाश ने बताया कि 01 अगस्त 2019 को प्रातः 09ः00 बजे श्रीमती जायसवाल लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगी।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






