पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. रविवार सुबह हुगली के गोघाट में नहर के पास से बीजेपी कार्यकर्ता काशीनाथ घोष की लाश मिली. घोष पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता लालचंद बाग की हत्या में शामिल होने का आरोप था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि घोष की हत्या के पीछे टीएमसी का हाथ हो सकता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जुलाई महीने के पहले हफ्ते में नादिया जिले में 28 साल के एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना नबद्वीप ब्लॉक के स्वरूपगंज की है. मृतक का नाम कृष्ण देवनाथ है. देवनाथ 3 जुलाई की शाम अपने घर लौट रहा था, इसी दरम्यान उसके साथ यह वाकया हुआ. बाद में खून से लथपथ कृष्ण देवनाथ एक स्थानीय क्लब के पास पाया गया.
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
कृष्ण देवनाथ की गंभीर हालत को देखते हुए लोगों ने उसे बगल के शांतिनगर अस्पताल में दाखिल कराया. समय के साथ उसकी तबीयत और बिगड़ती गई, इसलिए डॉक्टरों ने कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. देवनाथ चेन्नई में शेफ का काम करता था और पिछले हफ्ते नवद्वीप में छुट्टियों में अपने घर आ रहा था. बंगाल बीजेपी ने आरोप लगाया था कि देवनाथ उसका समर्थक था और जय श्रीराम बोलने के कारण उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों से पल्ला झाड़ लिया और कहा है कि इस हत्या का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






