उत्तर प्रदेश / महेवागंज / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा,सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी|के कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के लिलौटी नाथ मोड़ के पास ट्राली का पहिया 16 पतरासी गांव से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल कांवर यात्रा सरयू नदी से जल भर कर छोटी काशी गोला के लिये रवाना हुए। बताते हैं कि इस I उसके साथी अन्य कांवरिये16 से कूद पड़ा। जिससे ट्राली का पहिया उसके सिर से निकल गया। और रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई। कांवरिये की मौत से साथियों में कोहराम मच गया। सूचना पर चौकी इंचार्ज पारसनाथ,शहर कोतवाल फतेह सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






