लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गतपलिया नगर में कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर एसएसबी 39 वी वाहिनी गदनिया द्वारा प्रभारी कमांडेंट राजीव आहलूवालिया ने आज एक भव्य रैली कार्यक्रम आयोजित किया जो प्रेसिडेंट पार्क से चलकर गोल्डन फ्लावर स्कूल में रैली के रूप में समाप्त हुआ जिसमे विभिन्न स्कूलों के बच्चे,टीचर, एसडीएम पलिया श्रीमती पूजा यादव,C O पलिया श्री प्रदीप यादव,व प्रभारी कोतवाल पलिया राजेश यादव भीअपने दल बल के साथ मौजूद रहे आज पूरा शहर भारत माता की जय कारों से गूंज उठा हर एक की जुबान पर एक ही बात थी हमें गर्व है
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
अपनी भारतीय सेना पर जिसने आज ही के दिन नापाक आतंकवादी देश पाकिस्तान की छाती पर तिरंगा फहरा दिया था कमांडेंट राजीव अहलूवालिया की वजह से आज पलिया शहर देशभक्ति के माहौल में रंग गया वही, पलिया नगर के वरिष्ठ भाजपा एवं व्यापारी नेता समाजसेवी रवि गुप्ता भी अपनी पूरी टीम, आकाश गुप्ता,विजय बाजपेयी एडवोकेट,सतीस लाला, शैलेंद्र जयसवाल, वीरेंद्र देओल रामसेवक, कमलनाग के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए रास्ते में रवि गुप्ता ने पानी व बिस्कुट की सेवा भी बच्चों और फोर्स के जवानों के लिए व्यवस्थित की रैली समाप्ति के बाद गोल्डन फ्लावर स्कूल में देशभक्ति पर रवि गुप्ता ने अपने विचार भी व्यक्त किए जहां पर स्कूल के प्रबंधक जसमेल सिंह मांगट जी व उनकी पत्नी द्वारा रवि गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया गोल्डन फ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल लोकनाथ तिवारी ने सभी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित भी किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






